विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomiyan block) के हद में होसिर स्कूल मैदान में पांच दिवसीय स्व ए के चौधरी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट (Football tournament) का फाइनल सम्पन्न हो गया।
इसके मुख्य अतिथि सूबे के पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह (Madhav lal Singh) थे। फाइनल मुकाबले के कड़े टक्कर में बेरमो की टीम ने पेनाल्टी सूट आउट में अम्बाटांड़ की टीम को 4-3 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।
यह मैच होसिर यूथ सेन्टर की ओर से आयोजित किया गया। टूर्नामेंट में विभिन्न प्रखंडो के 16 टीमों ने भाग लिया था। इसे लेकर 29 जनवरी को फाइनल मुकाबले का उदघाटन सूबे के पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह ने फुटबॉल पर किक मारकर किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र के युवाओं के द्वारा इस टूर्नामेंट का आगाज किया गया है। ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन होने से स्थानीय खिलाड़ियों की प्रतिभा निखरती है। इन्हें थोड़ा सा प्रोत्साहन मिल जाए तो यहां भी महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ी उभर कर निकल सकते हैं।
बस जरूरत है इन्हें थोड़ा सा प्रोत्साहित करने की। मौके पर समाजसेवी सूरज लाल सिंह, शेखर प्रजापति, कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पंकज पांडेय, आकाश कुमार सहित कई समर्थक व् दर्जनों रहिवासी मौजूद थे।
266 total views, 2 views today