प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी (माकपा) के पूर्व राज्य सचिव मंडल सदस्य एवं महेशपुर विधानसभा के पूर्व विधायक कॉमरेड ज्योतिन सोरेन का निधन बीते 27 जनवरी को पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में एक अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई।
उन्हें माकपा के स्वांग, गोमियां स्थित पार्टी कार्यालय में पार्टी सदस्यों व कार्यकर्ताओं ने पार्टी का झंडा झुका कर एवं दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित माकपा के राज्य सचिव मंडल सदस्य कॉ रामचंद्र ठाकुर ने कहा कि कॉमरेड ज्योतिन सोरेन जो सन 1978 में पार्टी में आए थे। अपने शुरुआती राजनीतिक जीवन में नौजवानों को संगठित करते हुए पाकुड़ जिला के एक लोकप्रिय नेता हुए थे।
यही वजह है कि सन् 1995 में वे महेशपुर विधानसभा से विधायक भी चुने गए थे। उन्होंने कहा कि कॉ ज्योतिन सोरेन जो एक संघर्षशील आदिवासी नेता थे, उनका निधन पार्टी की राज्य इकाई के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
श्रद्धांजलि सभा में पार्टी (Party) के बोकारो जिला (Bokaro district) सचिव मंडल सदस्य प्रदीप कुमार विश्वास, गोमियां प्रखंड सचिव राकेश कुमार, विनय स्वर्णकार, भोला स्वर्णकार, केशु कमार, अजय कुमार, मनोज महतो सहित दर्जनों माकपा समर्थित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
202 total views, 2 views today