प्रसाद योजना के विभिन्न कार्यो का उपायुक्त ने किया निरीक्षण

परिसर को हरा-भरा और स्वच्छ रखने पर दे विशेष रूप से ध्यान-उपायुक्त

एस.पी.सक्सेना/देवघर (झारखंड)। प्रसाद योजना के तहत कांवरिया पथ में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु बन रहे आध्यात्मिक भवन निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण कर 28 जनवरी को देवघर जिला उपायुक्त द्वारा वास्तुस्थिति का जायजा लिया गया।

इस दौरान प्रसाद योजना के तहत चल रहे कार्यों को गति देते हुए गुणवतापूर्ण तरीके से आगामी मार्च महीने तक पूर्ण करने का निर्देश संबंधित कार्यपालक अभियंता व एजेंसी को दिया गया।

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निदेशित किया कि भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना तीर्थस्थल का कायाकल्प और आध्यात्मिक संवर्द्धन संचालन योजना (प्रसाद योजना) के तहत् बाबा बैद्यनाथ मंदिर के आस-पास के क्षेत्रों को श्रद्धालुओं के अनुकूल एवं अधिक सुविधाजनक बनाने के दृष्टिकोण से संबंधित विभागों के अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य में तेजी लायें।

साथ हीं चल रहे सभी निर्माण कार्य में गुणवता, सौंदर्यीकरण एवं इसके प्रति श्रद्धालुओं की आस्था को ध्यान में रखते हुए इसे और अधिक सुविधाजनक बनाने को लेकर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने 7 एकड़ भू- खण्ड में चल रहे विभिन्न निर्माण यथा- Spiritual Congreation Hall, Community Toilet& 50 units for Gents & 50 units for Ladies, Food Stalls, Shops, First Aid, Spiritual Congregation Hall (60 मीटर 36 मीटर) का कार्य को मार्च तक पूर्ण करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों व एजेंसी को दिया।

उपायुक्त (Deputy commissioner) द्वारा संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया गया कि उक्त वर्णित हॉल में देवतुल्य काँवरियों का काफी भीड़-भाड़ रहेगा।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक धनंजय कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी दिनेश कुमार यादव, प्रशिक्षु आईएएस अनिकेत सच्चान, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, आदि।

गोपनीय प्रभारी विवेक मेहता, संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता, डीसी सेल के प्रतिनियुक्त अधिकारी, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी के अलावा संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

 172 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *