बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर रोक लगे-सुरेन्द्र
नगर परिषद क्षेत्र में दिनदहाड़े गोलीकांड चिंताजनक-बंदना सिंह
प्रहरी संवाददाता/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर प्रखंड के मोतीपुर सब्जी मंडी से पश्चिम मोतीपुर गांव जाने वाली सड़क के सामने नेशनल हाईवे-28 पर समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर की ओर जा रही बस का पीछा कर रहे मोटरसाइकिल (Motorcycle) सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर चालक को घायल कर दिया।
अपराधियों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग करने, बस ड्राइवर को गोली मारने की घटना की जांच कर कार्रवाई करने की मांग भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने किया है।
उन्होंने प्राप्त जानकारी का हवाला देते हुए कहा है कि मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति द्वारा पीछा कर बस रोकवाकर करीब पांच राउंड गोली चलाया गया।
बस चालक सह हरिशंकरपुर बघौनी निवासी मो. आबिद को एक गोली लगी जिनका ईलाज चल रहा है। फायरिंग से बस में भगदड़ मच गया। जिसे स्थानीय रहिवासियों की सक्रियता से और बड़ी घटना होने से बचा लिया गया।
दूसरी ओर ऐपवा जिलाध्यक्ष सह माले नेत्री बंदना सिंह ने दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए दोषियों पर कार्रवाई एवं नगर परिषद क्षेत्र समेत प्रखंड एवं थाना क्षेत्र में बिगड़ती कानून- व्यवस्था की स्थिति सुधारने की मांग की है।
वहीं घटना से आक्रोशित स्थानीय रहिवासियों ने 27 जनवरी को अस्पताल (Hospital) चौक को जाम कर पुलिस प्रशासन (Police Administration) के खिलाफ नारे लगाकर विरोध जताया। घटनास्थल पर भाकपा माले, राजद आदि दलों के कार्यकर्ता भी दिखाई दे रहे थे।
271 total views, 2 views today