विश्व चिंतन दिवस पर रैली व प्रतियोगिता संपन्न

प्रहरी संवाददाता/ मुंबई। हाल ही में विश्व चिंतन दिवस मनाया गया, इस मौके पर रैली भी निकाली गई। तीन दिवसीय रैली के समापन समारोह में मनपा गार्डन विभाग के सुपरीटेन्ड जितेंद्र परदेशी मुख्य अतिथि थे। वहीं केदारनाथ विद्या प्रसारिणी विद्यालय के महारूद्र बोलार व स्वामी विवेकानंद विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती सुमन शर्मा व जिले के अन्य स्काउट मास्टर आतिश गुप्ता को उनके रैंक के अनुसार प्रमाण-पत्र व स्काफ से सम्मानित किया गया। इस कार्यकम का संचालन श्रीमती सुमन शर्मा व सबरिना डेविड ने किया ।

खबर के मुताबिक विश्व चिंतन दिवस की तीन दिवसीय रैली चेंबूर के सुमननगर स्थित सहजीवन पार्क में संपन्न हुआ। जहां स्व. वरदे के पुत्र व उनकी पत्नी की मौजूदगी में निबंध, चित्रकला, बैंड, परेड, पायोनियरिंग व सांस्कृतिक कार्यकर्मों की प्रतियोगिता हुई।

जिसमें केदारनाथ विद्यालय के स्काउट गाइड अव्वल रहे। इस अवसर पर स्काउट गाइड के गुरूओं को भी सम्मानित किया गया। वहीं पूर्व मुंबई जिले के मुख्य आयुक्त (गाइड) सुश्री एम सवसेना व जिला सचिव श्रीमती साबूवाला के देखरेख में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

इस मौके पर महारूद्र बोलार, संतोष पडलवार को ए एल टी (सहायक लीडर ट्रेनर) व श्रीमती सुमन शर्मा व आतिश गुप्ता को हिमालय वुड बैज प्रशिक्षण पूर्ण करने पर स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय (एन एच क्यू) से प्राप्त प्रमाण-पत्र दिए गए।

क्या है विश्व चिंतन दिवसः

हर साल की तरह इस वर्ष भी 22 फरवरी 2017 को विश्व चिंतन दिवस मनाया गया। इस दिन को दुनिया के लगभग 146 देश मनाते हैं। बता दें कि स्काउट गाइड के जनक बेडेन पावेल व लेडी पावेल थे इस लिहाज से उनके जन्मदिन को चिंतन दिवस के रूप में मनाया जाता है।

वर्ल्ड एसोसिएशन आफ गर्ल गाइड एंड गर्ल स्काउट वैग्स (waggs) ने 2017 के लिए ‘ग्रो ‘ को चिंतन दिवस का विषय व लक्ष्य बनाया। बालिकाओं के लिए सुरक्षित विश्व हेतु उनमें निहित क्षमताओं का पूर्ण विकास जरुरी है और (वैग्स) इसके लिए प्रतिबद्ध है।

 1,159 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *