युवा व्यवसायी संघ ने शिक्षा मंत्री को बिजली की आपूर्ति को लेकर मांग पत्र सौंपा

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। झारखंड राज्य (Jharkhand state) बिजली वितरण निगम लिमिटेड  (JSBVNL) से बकाया वसूली के लिए दामोदर घाटी निगम (DVC) अपने कमांड क्षेत्र में बिजली की कटाैती कर रहा है।

इससे धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, हजारीबाग, कोडरमा, रामगढ़ आदि जिलों में गंभीर बिजली संकट है। युवा व्यवसायी संघ फुसरो के अध्यक्ष आर उनेश के नेतृत्व में फुसरो में व्यवसायियों ने 26 जनवरी को राज्य के शिक्षा मंत्री (State education minister) को एक मांग पत्र सौंपा। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने गंभीरता से लिया है।

इसे लेकर मंत्री महतो ने फुसरो में डीवीसी के अधिकारियों को (DVC Officials) हड़काया और बिजली कटाैती बंद करने को कहा। साथ ही बोकारो डीसी कुलदपी चाैधरी को डीवीसी के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

इसके पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने बोकारो परिसदन में डीवीसी के अधिकारियों से बिजली कटौती को लेकर बैठक की। महतो ने कहा कि माझी-महतो को बेवकूफ बनाना छोड़े डीवीसी प्रबंधन। मंत्री ने उपायुक्त को निर्देश दिया कि जलकर, जमीन एवं अन्य मद में राज्य सरकार के तमाम बकाया का आकलन कर तत्काल डीवीसी को नोटिस करें।

डीवीसी के अंदर में चलने वाले वाहनों के परिवहन शुल्क की जांच करें और एक एक पैसे की वसूली करें। उन्होंने कहा कि झारखंड के लोग केवल प्रदूषण झेलने के लिए नहीं है। डीवीसी जेवीवीएनएल के ग्राहकों को तोड़ने का प्रयास कर रहा है। वह बंद करें और बिजली कटौती पर तत्काल लगाम लगाए।

मौके पर श्रमिक नेता गिरिजा शंकर पांडेय, झामुमो नेता मदन मोहन अग्रवाल सहित विनोद महतो, मोहम्मद कलाम, विनोद चौरसिया, इलियास हुसैन, मंजूर हुसैन उर्फ जिया, मोहम्मद रियाज अंसारी, लाल सिंह, विजय सिंह, कृष्ण कुमार चांडक, राजेश राठी, सुशांत राईका आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 350 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *