गिरिडीह के मधुबन व डुमरी इलाके में नक्सलियों ने की पोस्टरबाजी

बंद को सफल बनाने के लिए नक्सली पोस्टर लगाए

प्रहरी संवाददाता/गिरिडीह (झारखंड)। भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता प्रशांत बोस व उसकी पत्नी शीला की गिरफ्तारी के बाद से नक्सली बौखलाहट में हैं।

इस बौखलाहट में नक्सली आये दिन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। शीर्ष नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सलियों ने 27 जनवरी को बिहार-झारखंड बंद की घोषणा की है। बंद को सफल बनाने के लिए गिरिडीह जिला के हद में नक्सलियों ने पारसनाथ की तराई वाले इलाके मधुबन और डुमरी में पोस्टर चिपकाया है।

जानकारी के अनुसार गिरिडीह (Giridih) में नक्सलियों ने मधुबन के जयनगर, दालान चलकरी के अलावा डुमरी प्रखंड के उत्तराखंड इलाके, हजारीबाग के बिष्णुगढ़ से सटे क्षेत्र व बोकारो से सटे इलाके में नक्सलियों ने जमकर पोस्टरबाजी की है।

जिसमें प्रशांत बोस और शीला मरांडी को रिहा कर बेहतर इलाज करने की बात कही गईं है। इसके अलावा 27 जनवरी के बंद को सफल बनाने की अपील की गईं है। बताया जाता है कि जिन स्थानों पर पोस्टरबाजी की गईं, वहां से पोस्टर को हटाने की हिम्मत स्थानीय रहिवासी नहीं कर सके।

काफी देर बाद इसकी सूचना पुलिस (Police) को मिली। पुलिस व सीआरपीएफ की टीम ने अभियान चलाकर पोस्टर को हटाया। इस संबंध में एसडीपीओ मनोज कुमार (SDPO Manoj Kumar) ने कहा कि कुछ स्थानों पर नक्सलियों ने पोस्टरबाजी की थी। सूचना पर त्वरित कार्रवाई कर पोस्टर को हटा दिया गया है। बाकी इलाकों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

बताया जाता है कि 27 जनवरी को नक्सलियों द्वारा बिहार झारखंड बंद को देखते हुए पुलिस पूरी एहतियात बरत रही है। शाम के बाद गिरिडीह-डुमरी पथ पर वाहन परिचालन को बंद कर दिया गया है। गया-धनबाद रेलखंड पर भी विशेष चौकसी बरती जा रही है। रेल ट्रैक पर विशेष नजर रखी जा रही है। गिरिडीह एसपी अमित रेनू ने इसके लिए क्षेत्र के एसडीपीओ को निर्देश दिया है।

ज्ञात हो कि शीर्ष नक्सली नेता प्रशांत बोस और उसकी पत्नी शीला मरांडी की रिहाई की मांग को लेकर नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने 21 से 26 जनवरी तक प्रतिरोध दिवस मनाने की घोषणा कर रखी है।

जबकि 27 जनवरी को बिहार-झारखंड बंद की घोषणा कर रखी है। इस प्रतिरोध दिवस के दौरान नक्सलियों ने गिरिडीह में एक पुल व मोबाइल के दो टावर को उड़ा दिया था। ऐसे में बंद के दौरान नक्सली की गतिविधि पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस व सीआरपीएफ (CRPF) लगातार प्रयास कर रही है।

 371 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *