प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। तेनुघाट अधिवक्ता संघ द्वारा व्यवहार न्यायालय रांची के अधिवक्ता सह सदस्य झारखंड विधिज्ञ परिषद रांची के कुंदन प्रकाशन के स्वागत में 25 जनवरी को अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा ने किया।
अध्यक्ष मिश्रा तथा महासचिव वकील प्रसाद महतो ने माल्यार्पण कर कुंदन का स्वागत किया। स्वागत भाषण अध्यक्ष मिश्रा तथा महतो के द्वारा किया गया। संघ के सभी सदस्यों ने जहां फूल माला देकर स्वागत किया, वहीं महिला सदस्यों ने पुष्पगुच्छ देकर प्रकाशन का अभिनंदन किया।
इस अवसर पर तेनुघाट ग्राम पंचायत (Tenu ghat gram panchayat) के वर्तमान मुखिया रेखा सिन्हा भी उपस्थित थी। उन्हें भी पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
प्रकाशन ने कहा कि आज के दौर में अधिवक्ताओं का महत्व समाज को सुधारने का समाज सुधारक के रूप में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने अधिवक्ताओं के पेशा में पुस्तक का काफी महत्व बताया।
तेनुघाट अधिवक्ता संघ को पुस्तकों तथा उनके रखने के लिए अलमारी की घोषणा की। साथ ही अधिवक्ता संघ को 300 कुर्सी बैठने के लिए तथा दो सेल्फ बुक अलमीरा भी दिया।
इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष अजीत कुमार लाल, राम विश्वास महथा, प्रबोध महथा, बीरेंद्र कुमार सिन्हा सहित संघ के अधिवक्ता गण मौजूद थे। मंच संचालन हरि शंकर प्रसाद और मजहर जानी ने किया।
235 total views, 1 views today