धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में बंदखारो में 24 जनवरी को बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) के ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घघाटन मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल (Mandu MLA Jaiprakash Bhai Patel) की धर्मपत्नी ललिता देवी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
ग्राहक सेवा केंद्र (Costumer Care Center) के उद्घघाटन के अवसर पर ललिता देवी ने कहा कि आज जोबर पंचायत के लोगों को बनासो, नावादा और विष्णुगढ जाना पड़ता हैं। दूरी होने के कारण उन्हे काफी परेशानियों का सामना करना पडता है। ऐसी स्थिति में यह केंद्र काफी उपयोगी साबित होगा।
पूर्वी जिला परिषद सदस्या मिथिला पटेल ने कहा कि बैंक ऑफ इंडिया का ग्राहक सेवा केंद्र खुलने से सुदूरवर्ती गांव के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। अब ग्राहको को बैंक के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे। उनका कीमती समय भी बचेगा।
इस दौरान केंद्र के संचालक गायत्री कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बैंक ऑफ इंडिया ग्राहक सेवा केंद्र में नया खाता जीरो बैलेंस पर कोई भी व्यक्ति खुलवा सकता है।
किसी भी बैंक खाते के पैसे खाता धारक निकाल सकते है। इस मौके में उपस्थित कोडरमा सांसद प्रतिनिधि भुनेश्वर पटेल, जोबर पंचायत के मुखिया मुन्नीलाल महतो, भाजयुमो कार्य समिति सदस्य संतोष कुमार एवं सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
761 total views, 2 views today