डीएमएस निदेशक ने किया जारंगडीह का दौरा

प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र (CCL Karyarat area) के जारंगडीह खुली खदान का दौरा खान सुरक्षा निदेशक ने 24 जनवरी को किया। दौरे के क्रम में डीएमएस (DMS) ने कुछ सुरक्षात्मक उपायों को लेकर उपस्थित परियोजना पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया।

दौरे के क्रम में निदेशक खान सुरक्षा कोडरमा रीजन ए के मिश्रा ने जारंगडीह खुली खदान के नये फेस का निरीक्षण किया तथा मशीनों के रख-रखाव, उपयोगिता एवं कामगारों के सुरक्षा संबंधी विषयों की जानकारी ली।

मौके पर उपस्थित पीओ (PO) नवल किशोर दुबे ने डीएमएस को खदान क्षेत्र में सुरक्षा संबंधी उपायों तथा मशीनों के रख-रखाव के संबंध में विस्तार से बताया। इस अवसर पर डीएमएस मिश्रा (DMS Mishra) ने उपस्थित संवाददाताओं से भेंट में कहा कि जारंगडीह खुली खदान में सुरक्षा को लेकर अभी आधे कार्य हुए हैं।

शेष कार्य यहां नये मशीनों के आ जाने के बाद अवश्य पूरा कर लिया जाएगा। उसके पूरा होने के बाद ही यहां उत्पादन की प्रक्रिया चालू की जाएगी। इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा ऑपरेशन इंचार्ज नीरज कुमार खान, सुरक्षा अधिकारी संतोष कुमार, सर्वेक्षण कर्मचारी भोला शर्मा आदि उपस्थित थे।

 314 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *