एसपी सक्सेना/पटना (बिहार)। लोक संस्कृति नाट्य मंच लोक पंच द्वारा आयोजित गंगा सफाई अभियान और वाक सेशन का आयोजन 24 जनवरी को पटना के टॉप मॉडलों एवं लोकपंच के साथियों द्वारा किया गया।
जिसमें गंगा किनारे पर वाक एवं गंगा किनारे जो कूड़ा करकट और गंदगी बिखरे पड़े थे उसे एकत्रित करके एक जगह इकट्ठा किया गया। उक्त जानकारी लोक पंच के सचिव मनीष महिवाल (Lok Punch Secretary Manish Mahiwal) ने दी।
महिवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में साईं की रसोई संस्था के संचालक प्रकाश भाई साहब और उनके सहयोगी प्रशांत कुमार द्वारा कलाकारों के लिए झाड़ू आदि सामग्री का व्यवस्था किया गया।
कार्यक्रम के संचालक लोक पंच के सदस्य अमन आयुष्मान ने बताया कि गंगा सफाई के लिए हम पटना के मॉडल्स (Models of Patna) हमेशा अग्रेषित रहे हैं। कार्यक्रम (Program) के दौरान लोक पंच के सचिव मनीष महिवाल ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम वे हमेशा करते रहे हैं और आगे भी जारी रखेंगे।
इस कार्यक्रम में सम्मिलित अंजली रॉय, प्रभात सिंह, रजनीश पांडेय, देवेंद्र चौबे, रोहित प्रियांशु, शशि कुमार, रामप्रवेश, अविनाश आनन्द, कृष्ण देव तथा लोक पंच के अध्यक्ष रामकुमार सिंह आदि कलाकारों का अहम योगदान रहा है।
330 total views, 1 views today