दूसरी बार सांसद, विधायक की अवैध कोयला तस्करो के खिलाफ कार्रवाई

प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बुटनाडीह में छापामारी के बाद महुआटांड थाना क्षेत्र के हद में दूसरी बार सांसद और विधायक द्वारा अवैध कोयला कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी से अवैध धंधेबाजों में हडकंप देखा जा रहा है।

जानकारी के अनुसार 22 जनवरी की संध्या गिरिडीह सांसद एवं गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो (Gomian MLA Lambodar Mahto) अवैध कोयला कारोबारियों के खिलाफ पूरी तरह से हरकत में दिखे। बताया जाता है कि सांसद एवं विधायक ने महुआटांड़ के धवैया जंगल में अवैध रूप से जमा कोयले को प्रशासन के हवाले किया।

जंगल में जमा अवैध कोयले के संबंध में सांसद ने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि अवैध माइंस में दर्जनों लोग अबतक दबकर मर चुके हैं और 4 घायल हैं। कोयला माफिया उन्हें उठाकर कहां इलाज करा रहे हैं, इसका पता भी नहीं चल पा रहा है।

सांसद ने कहा कि पूरे राज्य (State) में दहशत का माहौल है। विधि व्यवस्था पूरी तरह से भंग हो चुकी है। जनप्रतिनिधि होने के नाते मजबूरन जो कम प्रशासन (Administration) को करना चाहिए, वह काम वो खुद कर रहे हैं। इससे बड़ी इस राज्य की दुर्भाग्य और क्या हो सकती है।

 346 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *