एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो नगर परिषद द्वारा 22 जनवरी को फुसरो स्थित बाटा गली – पटेल नगर में बड़ा नाला निर्माण को लेकर जमीन की मापी और सर्वे का कार्य शुरू किया गया।
ज्ञात हो कि पूर्व में नगर परिषद के अध्यक्ष राकेश सिंह (City Council President Rakesh Singh) एवं उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार, वार्ड पार्षद भरत वर्मा के द्वारा बड़ा नाला निर्माण को लेकर रैयतों के साथ बैठक कर आम सहमति बनाने की कोशिश गयी थी।
जिसमें रैयतों के द्वारा कहा गया था कि पहले जमीन मापी की जाये। जिससे कितने रैयतों की जमीन नाला निर्माण में उपयोग होगी। उस आधार पर रैयत आपस में आम सहमति बनाकर बड़ा नाला निर्माण में अपनी जमीन को देंगे।
आम सभा में निर्णय के आधार पर वार्ड 21, 22, 23, 24 के रहीमगंज, रानी बाग, बाटा गली से लेकर पटेल चौक तक फुसरो नगर परिषद के जेई राजेश गुप्ता अमीन एवं रांची से आये कन्सल्ट टीम के सीनियर आर्किटेक्ट अतुल कान्त के द्वारा जमीन की मापी की गयी। जिससे जल्द से जल्द बड़ा नाला का निर्माण किया जाए।
जिससे प्रत्येक वर्ष घरो में नाले का दूषित पानी के घुसने से बड़ा नाला निर्माण करके रोका जा सके। जमीन मापी में वार्ड पार्षद भरत वर्मा, रैयत अर्जुन महतो, देव नारायण महतो, योगेश महतो एवं नगर परिषद फुसरो के कर्मचारी सूरज कुमार, रवि कुमार आदि उपस्थित थे।
229 total views, 1 views today