प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार (Petarwar) स्थित विवाह मंडप में 80 एवं अंगवाली दक्षिणी के रामसिंगबेडा में 80 लोगों का वैक्सिनेशन (Vaccination) किया गया। इसमें को-वैक्सिन व बूस्टर डोज भी शामिल है।
जानकारी के अनुसार पेटरवार प्रखंड (Petarwar block) के हद में 22 जनवरी को पेटरवार स्थित विवाह मंडप में आयोजित वैक्सिनेशन शिविर में 15 से 18 वर्ष के 20 छात्रों को को-वैक्सिन एवं 18 वर्ष से उपर के 60 लोगों को कोविड-19 वेक्सिन लगाया गया। यहां एएनएम सोनी कुमारी, रिंकू कुमारी, डाटा इंट्री ऑपरेटर छत्रधारी कुमार, रूबी देवी, मनीलाल महतो, कपिल महतो आदि सक्रिय रहे।
दूसरी ओर अंगवाली दक्षिणी पंचायत के रामसिंगबेड़ा टोला में 18 वर्ष से उपर के 70 लोगों को वेक्सिन लगायागया, जबकि 10 लोगों को बूस्टर डोज यानि तीसरी बार वेक्सिन लगा।
इस स्वास्थ्य शिविर में एएनएम प्रतिभा कुमारी (ANM Pratibha Kumari), सीएचओ शीला कुमारी सहित डाटा इंट्री ऑपरेटर रवि कुमार एवं सहिया किरण देवी सक्रिय रही। दोनों केंद्रों पर कुल 180 लोगों का टिकाकरण किया गया।
310 total views, 2 views today