करगली ऑफिसर्स क्लब में प्रबंधन, सीआईएसएफ व् पुलिस की संयुक्त बैठक
एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल (CCL) बीएंडके एरिया में डीजल और लोहा चोरी के साथ अवैध उत्खनन रोकने व एरिया में आ रही विभिन्न प्रकार की समस्या को दूर करने के लिए प्रबंधन, पुलिस व सीआइएसएफ की संयुक्त पहल शुरू की गयी है। इसको लेकर 21 जनवरी को बोकारो जिला के हद में करगली स्थित सीसीएल के ऑफिसर्स क्लब में बैठक हुई।
बैठक में सीआईएसएफ (CISF) के डिप्टी कमांडेंट जयशंकर सिंह ने कहा कि किसी भी हाल में कोयला चोरी नहीं होने दी जायेगी। ऐसा होता है तो तुरंत सूचना दें, उस पर त्वरित कार्रवाई होगी।
जीएम एम के राव (GM M K Rao) ने कहा कि कोयला चोरी रोकना ही हमारा लक्ष्य नहीं है, बल्कि ग्रामीणों को दक्ष बना कर कोयला चोरी से दूसरी ओर ध्यान ले जाना है।
इसी से एरिया का विकास होगा। जीएम ने अपने क्षेत्र में हो रही समस्याओं को एक-एक कर बैठक में बताया। समस्याओं में मुख्य रूप से अवैध उत्खनन, कोयला, डीजल व लोहा की चोरी शामिल है।
सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट सिंह और थाना प्रभारी गुलसन कुमार ने कहा कि इस तरह की बैठक (Meeting) से ही आपसी समन्वय बनता है। कोयला चोरी व अवैध उत्खनन को रोकने के लिए बल की कमी नहीं होने दी जायेगी।
मौके पर बीएंडके (B&K) क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन राजीव कुमार, पीओ दिनेश गुप्ता, पीओ केडी प्रसाद, पीओ विजय कुमार, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी मनोरंजन सिंह, सुरक्षा पदाधिकारी सुरेश राम आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
251 total views, 1 views today