एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर बाजार से पानी टंकी होकर रहीमाबाद वार्ड-8 कब्रिस्तान होकर ताजपुर- पूसा मुख्य मार्ग में मिलने वाली सड़क काफ़ी जर्जर है।
सवारी गाड़ी चलने की बात तो दूर सड़क से पैदल भी चलना मुश्किल भरा काम माना जाता है। दर्जनों वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण अबतक कई लोगों ने अपना हाथ- पैर तोड़वा चुके हैं। इसकी सुधी न नगर परिषद प्रशासन और न ही विधायक, सांसद ले रहे हैं।
स्थानीय रहिवासियों के आग्रह पर भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव कॉमरेड सुरेन्द्र प्रसाद सिंह नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को शिकायती आवेदन देकर किसी भी संस्था या फंड से अविलंब सड़क बनाने की मांग की है। उन्होंने समस्तीपुर जिला प्रशासन से ताजपुर-पूसा मुख्य मार्ग में मिलने वाली सड़क का यथासिघ्र निर्माण की मांग की है।
भाकपा माले प्रखंड कमिटी सदस्य (Bhakpa male block committee member) सह स्थानीय निवासी मो. एजाज ने कहा है कि जब नगर परिषद क्षेत्र के निवासियों से विभिन्न प्रकार का टैक्स वसूली शुरू कर दिया गया है, तो सड़क, नाला निर्माण करने, सड़क का साफ- सफाई करने, सड़क पर प्रकाश व्यवस्था करने से नगर परिषद क्यों भाग रही है?
प्रतिनिधिमंडल में मौजूद इनौस जिला सचिव (District secretary) आसिफ होदा ने कहा है कि रहीमाबाद वार्ड-8 स्थित सड़क, मोतीपुर वार्ड-10 स्थित सड़क समेत नगर परिषद क्षेत्र के तमाम जर्जर सड़क निर्माण जल्द शुरू करें नगर प्रशासन, अन्यथा भाकपा माले आंदोलन करने को बाध्य होगी।
202 total views, 3 views today