फुसरो में जल्द बिजली सुधार नहीं हुआ तो होगा आंदोलन-सांसद

एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। विगत दिनों गिरिडीह सांसद ने बंदियो पंचायत के दौवारसीनी मे पूर्व सांसद रबींद्र कुमार पांडेय (Rabindra Kumar Pandey) पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कोयला चोरी का आरोप लगाया था।

इस संबंध में 20 जनवरी को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में युवा व्यवसायी संघ कार्यालय फुसरो में सांसद ने पूर्व सांसद पांडेय पर कोयला चोरी में संलिप्त होने के आरोप के संबंध में पूछने पर वर्तमान सांसद मीडिया को कोई ठोस जवाब नहीं दे पाए।

इस अवसर पर सांसद ने कहा कि राज्य (State) में कोयला चोरी चरम सीमा पर है। इसमें सभी लोगों की संलिप्तता है। साथ ही प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मुख्य भूमिका विभिन्न थाना क्षेत्रों के स्थानीय पुलिस प्रशासन (Police Administration) की है। फुसरो बाजार के बिजली समस्या पर सांसद ने व्यवसायियों से कहा कि बिजली कटौती राज्य सरकार द्वारा डीवीसी को भुगतान नहीं करना है।

उन्होंने कहा कि भाजपा के रघुवर दास की सरकार के समय झारखंड (Jharkhand) में बिजली की स्थिति काफी अच्छी थी। हेमंत सोरेन की सरकार बनने के बाद बिजली आपूर्ति की व्यवस्था बिल्कुल ही लचर हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि सात जिला में बिजली संकट का मुद्दा लोकसभा मे उठाकर समस्या के समाधान के लिए कदम उठायेंगे। उन्होंने कहा कि डीवीसी की शिकायतें वाजिब है, क्योंकि बकाया का भुगतान न करने के कारण उसके पास अपने बिजली स्टेशनों को ईंधन उपलब्ध कराने के लिए कोयला खरीदने के लिए कोई फंड नहीं है।

सांसद ने कहा कि अगर बिजली की स्थिति में जल्द सुधार नहीं हुआ तो बाध्य होकर आंदोलन करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि फुसरो नगर परिषद के सभी वार्डों में घूमकर वे समस्या का निदान करने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर युवा व्यावसायी संघ फुसरो के अध्यक्ष आर उनेश के द्वारा बिजली की समस्या को लेकर एक मांग पत्र सौंपा गया।

मौके पर सचिव अरविंद वर्मा, कोषाध्यक्ष राकेश मालाकार सहित विनोद चौरसिया, आर एस तिवारी, दिलीप गोयल, मंजूर हुसैन उर्फ जिया, मोहम्मद इलियास हुसैन, मोहम्मद कलाम खान, शंकर गोयल, सुनील श्रीवास्तव, मिथिलेश कुमार, रोहित मित्तल, गुलशन मिश्रा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 193 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *