छात्राओं ने चलाया जागरूकता अभियान
प्रहरी संवाददाता/ मुंबई। विश्व महिला दिवस पर चेंबूर के महात्मा एजुकेशन एन्ड रिसर्च की छात्राओं ने सरोप्टमीसट इंटरनेश्नल बॉम्बे चेंबूर के सहयोग से चेंबूर के बाबा साहेब डॉ. आंबेडकर गार्डन परिसर में शानदार नुक्कड़ नाटक कर महिलाओं पर लगातार बढ़ते अत्याचारों के विरूद्ध जागरुकता अभियान चलाया। युवतियों के संदेश भरे नुक्कड़ नाटक में देखते ही देखते भीड़ लग गई।
चेंबूर स्थित पिल्लेस कॉलेज ऑफ एजुकेशन एंड रिसर्च की प्रधानाचार्य डॉ. सुनिता वाडेकर के मार्गदर्शन में प्राचार्य श्रीमती विनीता देसाई, स्वातीधर और प्रो रेनी प्रत्रंसीस द्वारा बीएड कॉलेज की छात्राओं को लेकर दलों का गठन किया गया। इन दलों द्वारा चेंबूर के अलग-अलग हिस्सों में नुक्कड़ नाटक के जरीए लोगों में जागरूकता फैलाने की भरपूर कोशिश की गई।
चेंबूर के महात्मा एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित बीएड कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. सुनिता वाडीकर ने बताया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर होना जरूरी है। उन्होंने कहा की समाज में कुछ असामाजिक तत्वों के कारण महिलाओं के साथ होने वाले अत्याचार, शोषण आदि के खिलाफ हमें लड़ना होगा, तभी महिलाएं सुरक्षित रह सकती हैं।
उन्होंने कहा की देश के विकास में महिलाओं का बड़ा योगदान है इसके बावजूद हमें बेचारी की संज्ञा दी जाती है। इसलिए महिलाओं को आर्थिक रूप से भी मजबूत होना जरूरी है। बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ के सरकारी उद्देश्यों की बात करें तो, इतिहास इस बात का गवाह है कि झांसी की रानी, मदर टेरेसा, सरोजनी नायडू, लता मंगेश्कर, सुनिता विलियम, इंदिरा गांधी, सरला ठकराल, श्रीमती प्रतिभा पाटील, सानिया मिर्जा जैसी अनेक सशक्त महिलाओं ने देश के लिए बड़ा योगदान किया है।
महिला दिवस के मौके पर महात्मा एजुकेशन के संस्थापक के एम वासूदेवन पिल्ले के सहयोग से चेंबूर के विभिन्न इलाकों में नुक्कड़ नाटक कर आम लोगों में जागरूकता फैलाने की कोशिश की गई। इस अभियान को सफल बनाने में एफ वाई बीएड की शिवरंजनी गणेशन, स्वाती गुजराल, दिलवीन भसीन, दिव्या गणपती, एस अमलापेंसी आदि ने अहम भूमिका निभाई।
373 total views, 2 views today