माले का शाहपुर बघौनी शाखा सम्मेलन में सरवर वसीम चुने गये सचिव
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। शहीदों की याद में दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि देने के साथ ही 20 जनवरी को समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर प्रखंड के भाकपा माले शाहपुर बघौनी शाखा का सम्मेलन शुरू हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता मो. सेराज ने की। यहां बतौर पर्यवेक्षक भाकपा माले समस्तीपुर जिला कमिटी सदस्य आसिफ होदा उपस्थित थे।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाकपा माले (Bhakpa Male) ताजपुर प्रखंड सचिव कॉमरेड सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि महंगाई घटाने, विकास करने, काला धन लाने, भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, युवाओं को रोजगार देने के मुद्दे पर केंद्र में सत्ता संभालने वाली भाजपा की मोदी सरकार (BJP Modi Government) जब इन मुद्दों पर चारो नाल चित हो गई तो अंग्रेजों की फूट डालो राज करो की नीति पर काम करने लगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा एवं मोदी सरकार एक जाति, धर्म, समुदाय के खिलाफ दूसरे जाति, धर्म, समुदाय में जहर भरने लगी। नफरत की राजनीति की खेती करने लगी। उन्होंने कहा कि नफरत की राजनीति के खिलाफ तेज किया जाएगा संघर्ष।
मौके पर आसिफ नुरैन, मो. मारूफ, मो. नेहाल, शदान, मो. सोनू, फरहद होदा, मो. एजाज, अब्दुल रहमान, मो. सदाब आलम आदि उपस्थित थे। अंत में सर्वसम्मति से ई. सरवर वसीम को शाखा सचिव चुना गया। नये सचिव ने सदस्यता चलाने, लेवी वसूली करने, लोकयुद्ध का सदस्य बनाने, विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लागू करने हेतु संघर्ष चलाने की घोषणा की।
365 total views, 1 views today