प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। वर्तमान केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) के उद्योग नीति के खिलाफ केंद्रीय श्रमिक संघ सीटू से संबद्ध एनसीओईए (NCOEA) ने 20 जनवरी को गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में स्वांग-गोविंदपुर खुली खदान में पीट मीटिंग का आयोजन किया।
इस अवसर पर पीट मीटिंग को सम्बोधित करते हुए यूनियन के कथारा क्षेत्रीय सचिव पी के विश्वास ने कहा कि मोदी सरकार के द्वारा कोयला उद्योग समेत सभी सार्वजनिक उद्योग को कौड़ी के भाव पूंजीपतियो के हांथो बेचना शुरू कर दिया है।
उन्होंने सार्वजनिक क्षेत्र की रक्षा समेत 13 सूत्री मांगों को लेकर आगामी 23 और 24 फरवरी के देशव्यापी हड़ताल को सफल करने का आह्वान किया।
पीट मीटिंग (Pete Meeting) को शाखा सचिव गौतम राम, बंगाली पासवान, खेमलाल यादव ने भी सम्बोधित किया। मीटिंग की अध्यक्षता राज कुमार मल्लाह ने किया। मीटिंग में सैकड़ों स्वांग-गोविन्दपुर परियोजना के मज़दूर उपस्थित थे।
257 total views, 2 views today