प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। माकपा के गोमियां प्रखंड सचिव राकेश कुमार ने बोकारो जिला उपायुक्त एवं राज्य के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर 4-5 माह से बकाए सामाजिक सुरक्षा पेंशन का अविलंब भुगतान कराये जाने की मांग की है।
प्रेषित पत्र में प्रखंड सचिव (Block Secretary) ने कहा है कि पिछले 4-5 महीने से गोमियां प्रखंड के हद में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत सरकार द्वारा मिलने वाले वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन एवं अन्य पेंशन का भुगतान लंबित है।
इस वक्त जब कोरोना (Corona) के तीसरी लहर की वजह से लॉकडाउन की परिस्थिति है, ऐसे वक्त में लोगों का जीवन मुश्किल से गुजर रहा है। वहीं दूसरी तरफ असहाय गरीब व वृद्ध लोग जिन्हें वृद्धा अथवा विधवा पेंशन सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत सरकार की ओर से मिला करता था, जिससे उनका जीवन यापन होता था।
उसका भुगतान नहीं होने से उन्हें भारी मुश्किलो का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और बोकारो जिला (Bokaro district) के उपायुक्त कुलदीप चौधरी (Deputy Commissioner Kuldeep Choudhary) को पत्र लिखकर मांग किया है कि अविलंब स्वयं हस्तक्षेप कर समस्या को दूर करते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत मिलने वाले वृद्धा अथवा विधवा पेंशन का भुगतान किया जाए, ताकि उन असहाय लोगों को जिन लोगों को इसका लाभ मिल रहा था, उनको राहत मिल सके।
206 total views, 2 views today