प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarwar block) के हद में अंगवाली उच्च विद्यालय परिसर में 20 जनवरी को बड़ी मशक्कत के बाद 15 से 20 वर्ष तक के बीस विद्यार्थियों को को-वैक्सिन का शुरुआती डोज दिया गया। इसमें सर्वाधिक छात्राएं शामिल थीं।
बताया जाता है कि एक को-वैक्सिन बॉयल में 20 डोज रहता है। स्कूल टीम की लंबी प्रतीक्षा के उपरांत 24 छात्र, छात्राओं को ही एकत्रित किया जा सका।
आज एक बॉयल यानि 20 छात्रों को ‘को-वैक्सिन’ का डोज एएनएम सोनी कुमारी (ANM Soni Kumari) द्वारा लगाया गया। इनके साथ डाटा इंट्री ऑपरेटर बबलू महतो शामिल थे।
स्कूल की ओर से प्रभारी प्रधानाध्यापक जयदेव नाथ (In-charge Principal Jaidev Nath), लिपिक रेखा देवी, मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक राधेकृष्ण रजवार आदि उपस्थित थे।
570 total views, 2 views today