बीडीए कॉलेज में मनाई गई दुबेजी की 29वीं पुण्यतिथि

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarwar block) के हद में पिछरी स्थित बिन्देश्वरी दुबे आवासीय महाविद्यालय (बीडीए कॉलेज) में 20 जनवरी को दिवंगत कांग्रेस के दिग्गज नेता, आदि।

भूतपूर्व बेरमो विधायक, भूतपूर्व सांसद, बेरमो कोयलांचल में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के कर्णधार, मजदूरों के मसीहा बिंदेश्वरी दुबे की 29 वीं पुण्यतिथि सादगी से मनाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंधन ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

स्व दुबे 12 मार्च 1985 से 13 फरवरी 1988 तक अविभाजित बिहार के सीएम रह चुके हैं तथा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री भी। दिवंगत दुबेजी एक महान स्वतंत्रता सेनानी भी थे।

वर्ष 1971 में 422 कोयला खदानों को ठीकेदारी प्रथा से मुक्त करके सभी कोलियारियों का राष्ट्रीयकरण कराने में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। 20 जनवरी 1993 को इनका निधन हुआ। इन्ही की याद में बेरमो विधायक दिवंगत राजेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा बीडीए कॉलेज की स्थापना (Establishment of BDA College) की गई थी, जो अनवरत संचालित है।

उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर कॉलेज के व्याख्याताओं, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्हें श्रद्धांजलि देनेवालों में कॉलेज क प्राचार्य डाक्टर रवींद्र कुमार सिंह, डॉ महेश चंद्र, जयकुमार सिंह, राजेश सिंह, प्रोफेसर एसएन सिंह, अभिमन्यु सिंह, एके घोषाल, महेंद्र सिंह, जेके वर्मा, आदि।

बीके गुप्ता, मुकुल कुमार पाठक, विनय कुमार सिन्हा, केतकी सिन्हा, आशीष कुमार, विजय कुमार पांडेय, अनूप कुमार चटर्जी, सुनील सिंह, पंकज कुमार जोरियार सहित सिकुंडा कुजूर, मुकेश मिश्रा, तारकेश्वर रजवार, शामू रजवार, रामचंद्र मांझी आदि शामिल थे।

 195 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *