अब तक कोयला उत्पादन 50 लाख टन-जीएम
एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल (CCL) बीएंडके क्षेत्र के महाप्रबंधक एमके राव का कहना है कि चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 में कंपनी के सीएमडी पीएम प्रसाद (Company’s CMD PM Prasad) के नेतृत्व में एरिया लक्ष्य प्राप्त करने की ओर सतत अग्रसर है।
उन्होंने कहा कि कोरोना (Corona) से उत्पन्न विकट परिस्थिति तथा अत्यधिक वर्षा के बावजूद सबका सहयोग प्राप्त होने के कारण व्यवधानो पर पार पाना और उत्पादन की ग्रोथ को निरंतर बरकरार रखना संभव हो सका है।
जीएम राव (GM Rao) ने कहा कि क्षेत्र में मेन पावर और मशीन क्षमता का भरपूर उपयोग हो रहा है। पर्यावरण और सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित तरीके से उत्पादन हो रहा है । उन्होंने कहा कि क्षेत्र के तमाम कामगारों और अधिकारियों का कठिन परिश्रम रंग ला रहा है। सभी प्रोजेक्ट में टीम वर्क हो रहा है।
लक्ष्य प्राप्त करने का सभी का इरादा पक्का है। उत्पादन बढ़ाने में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, विस्थापित प्रतिनिधियों, ग्रामीणों, सभी राजनीतिक दलों के नुमाइंदों, श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों और बुद्धिजीवियों का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है।
राव ने कहा कि कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन में बीएंडके क्षेत्र ने लोगो को सुखा खाद्यान्न उपलब्ध कराने, मास्क, सेनेट्राइजर देने का व्यापक व्यवस्था किया। जिससे हजारों लोग लाभान्वित हुए। स्पेशल रीजनल सुतल कर गली में विशेष करुणा वार्ड और कॉमेडी सेंटर बनाया गया।
चेकिंग, टेस्टिंग और वैक्सीनेशन का कार्यक्रम युद्ध स्तर पर चलाया गया, जो आज भी चल रहा है। राव ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में कोयला उत्पादन का लक्ष्य 75 लाख टन है, जबकि ओभर बर्डेन रेशियो का 10 मिलीयन मीटर और रिस्पेक्ट 80 लाख टन निर्धारित है।
लक्ष्य के मुकाबले में 18 जनवरी तक कोयला उत्पादन लगभग 50 लाख टन, ओबीआर लगभग 8 मिलियन क्यूबिक मीटर और डिस्पैच लगभग 55 लाख टन हुआ है। राव ने कहा कि मौसम अनुकूल हो रहा है और कोरोना मामले भी काफी नियंत्रण मे है। इसलिए उम्मीद है कि क्षेत्र लक्ष्य प्राप्त करने में सफल हो सकेगा।
जीएम राव ने कहा कि आज देश को कोयले की काफी जरूरत है। देश में विदेशों से काफी मात्रा में कोयला आयात हो रहा है। देश में कोयला आयात कम होने से विदेशी मुद्रा की बचत होगी।
जो अन्य विकास कार्यों पर खर्च होगा। उन्होंने सभी श्रमिक संगठनों, राजनीतिक दलों और विस्थापित संगठनों से आग्रह किया कि क्षेत्र का उत्पादन बढाने में सकारात्मक सहयोग प्रदान करें।
192 total views, 2 views today