प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल ढोरी जीएम कॉलोनी (GM Colony) स्थित महाप्रबंधक एमके अग्रवाल (General manager MK Agrawal) के आवास पर सामूहिक गायत्री महामंत्र जप का आयोजन किया गया। महामंत्र जाप में क्षेत्र के गणमान्य रहिवासी सहित बड़ी संख्या में गायत्री परिवार के लोग शामिल हुए।
ज्ञात हो कि बीते 9 जनवरी को ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक (General manager) की माताजी स्वर्गीय पुष्पा रानी अग्रवाल का स्वर्गवास हुआ था। उन्हीं के आत्मा क़ी शांति हेतु गायत्री परिवार नवाडीह, गोमियां, कथारा, बेरमो एवं जरिडीह के नैष्ठीक साधको के द्वारा जप एवं प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन रखा गया।
इस अवसर पर दो घंटे में 24000 से अधिक गायत्री मंत्र का जप किया गया। प्रज्ञा पुराण कथा के माध्यम से आचार्य डालेश्वर भाई ने कर्म फल का सिद्धांत एवं स्वर्ग और नरक क़ी विवेचना कर्म के आधार पर क़ी। समकालीन समस्याओं के समाधान हेतु वेद मूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा प्रतिपादित विचारों को जन -जन तक पहुंचाने क़ी विशद संगीतमय विवेचना क़ी गयी।
नन्हें बाल कलाकार आयुष्मान गगन कुमार तबला एवं नाल वादक, आशुतोष कुमार हारमोनियम वादक एवं श्रीकांत राउत का सराहनीय योगदान रहा। इस कार्यक्रम में शांतिकुंज के प्रतिनिधि रामबिलास भारती उप जोन समन्वयक जमालपुर क़ी भागीदारी रही।
बोकारो युवा प्रकोष्ठ के समन्वयक धनेश्वर महतो, वरिष्ठ साधक सच्चिदानंद सिंह, गोमियां प्रखंड समन्वयक पंचदेव प्रसाद यादव, डेगलाल महतो, सांसद प्रतिनिधि महेंद्र चौधरी, राजकुमारी देवी, हरिकला देवी आदि शामिल हुए।
619 total views, 1 views today