मुंबई। कुरैशी हेल्पिंग फाउंडेशन द्वारा कुर्ला पश्चिम के जरी मरी में करीब 200 विधवा और जरूरतमंद महिलाओं में अनाज का मुफ्त में वितरण किया गया। इस मौके पर गरीब व जरूरतमंद महिलाओ के एक साल का जीवनबीमा भी कराया गया है। गौरतलब है कि पिछले 6 महीनों से फाउंडेशन द्वारा जरूरतमंद गरीबो को मुफ्त में अनाज का वितरण किया जा रहा है। इस फाउंडेशन के संस्थापक एवं अध्यक्ष इरफान अकरम कुरैशी हैं तथा इसके मुख्य सलाहकार इमरान अकरम कुरैशी है। वहीं फाउंडेशन के महाराष्ट्र के सलाहकार अरुण (नाना) जाधव है।
आज के अनाज वितरण में चावल, गेहूं, दाल, शक्कर, तेल और चाय पत्ती आदि करीब 200 महिलाओ को दिया गया। इसके बाद एक साल का जीवन बीमा का दस्तावेज दिया गया। इस अवसर पर एक नेत्रहीन महिला को अनाज की थैली देते फाउंडेशन के सलाहकार और अध्यक्ष सहित अन्य सदस्य, इसके बाद एक साल का जीवन बीमा के दस्तावेज दिया गया।
फाउंडेशन के प्रमुख सलाहकार इमरान अकरम कुरैशी ने बताया कि इस सिलसिले को मैं अपने जीवन भर चलाता रहूंगा। इस मौके पर कुरेशी हेल्पिंग फाउंडेशन के संस्थापक एवं अध्यक्ष मोहम्मद इरफान अकरम कुरैशी भी मौजूद थे इमरान अकरम कुरैशी ने बताया कि मुंबई के विधानसभा 168 में संपन्न हुए इस कार्यक्रम को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। क्योंकि यहां के कई गरीब घरों के चूल्हें संस्था के सहयोग से ही जल रहे हैं।
551 total views, 2 views today