सेल में भागीदारी को लेकर हस्त लगनी मजदूर संघ ने की बैठक

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल (CCL) के कथारा वाशरी स्लरी सेल में भागीदारी को लेकर वर्षो से बेरोजगार हस्त लदनी मजदूर संघ के सैकड़ों कामगारों ने 17 जनवरी को कथारा वाशरी कांटा घर के समीप बैठक की। अध्यक्षता राजेश्वर रविदास तथा संचालन दिनेश रविदास ने किया।

आयोजित बैठक में उपस्थित वक्ताओं (Speaker present in the meeting heald) ने कहा कि प्रबंधन उनके साथ छल करने का काम कर रही है। वक्ताओं ने कहा कि पूर्व में प्रबंधन द्वारा स्लरी रैक लोडिंग को मशीन से करने तथा अगला बिडिंग में हस्त लगनी से रैक लोडिंग का आश्वासन दिया गया था।

बावजूद इसके अब प्रबंधन अपने किए गए वायदे से मुकर रही है। जिससे उनके समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। वक्ताओं ने कहा कि जब तक प्रबंधन द्वारा उन्हें लिखित तौर पर हैंड लोडिंग के माध्यम से स्लरी रैक लोडिंग का आश्वासन नहीं दिया जाएगा, तब तक वे चैन से नहीं बैठेंगे और ना ही प्रबंधन के अधिकारियों को बैठने देंगे।

वक्ताओं ने कहा कि बीते लगभग 6 वर्ष से अधिक समय से वे सभी बेरोजगार हैं। जिसके कारण उनके तथा उनके परिवारजनों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

वक्ताओं ने कहा कि प्रबंधन की लालफीताशाही दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। यह यहां के मजदूर कत्तई बर्दाश्त नहीं करेंगे। साथ हीं कहा गया कि बिडिंग के बाद हस्तलदनी मजदूरों के साथ मशीनो से होनेवाले लदाई के बदले लोडिंग ठेकेदार द्वारा तय भागीदारी नहीं दे रही है, जिससे उनमें आक्रोश है।

बैठक में हस्त लदनी मजदूर संघ के उपाध्यक्ष मनी गिरी, संगठन सचिव शमशेर आलम, कोषाध्यक्ष रामेश्वर यादव, बबलू यादव, दिनेश यादव आदि ने अपने विचार व्यक्त किए, जबकि बैठक में उपरोक्त के अलावा मंटू कुमार, बसंत कुमार, बबनी रविदास, शंकर सिंह, महावीर यादव, तुलसी यादव, गोलू, उमा देवी, कुंदवा देवी, सोहरी देवी, आदि।

सुंदरी देवी, द्रोपदी देवी, तेतरीया देवी, बुधनी देवी, कुमरिया देवी, जसोदा देवी, सोमरी देवी, अमरितीया देवी आदि उपस्थित थे। जबकि क्षेत्र से बाहर रहने के कारण संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह उक्त बैठक में शामिल नहीं हो सके।

 510 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *