एस.पी.सक्सेना/बोकारो। सीसीएल मुख्यालय रांची के सतर्कता विभाग की टीम (Vigilance department teem) ने 17 जनवरी को बोकारो जिला के हद में सीसीएल के कथारा वाशरी में दबिश दी।
लगभग 6 घंटे तक विजिलेंस टीम द्वारा कथारा वाशरी स्टोर से जुड़े सामग्री खरीद एवं अन्य मामलों की गहनता पूर्वक मैराथन जांच की। मौके पर सतर्कता टीम को कथारा वाशरी के परियोजना पदाधिकारी के.मुरली बाबू सहयोग कर रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 जनवरी को सतर्कता विभाग सीसीएल (CCL) मुख्यालय रांची की 7 सदस्यीय दल दोपहर लगभग 12 बजे कथारा वाशरी पहुंची। यहां विजिलेंस टीम द्वारा वाशरी के रिजेक्ट आदि का निरीक्षण किया गया तथा वहां रखे स्क्रैप सामग्री की वीडियोग्राफी (Videography) की।
टीम द्वारा फाइन कोल सेक्शन में लगने वाले स्क्रीन नेट (Screen net) का वजन कराया गया तथा जनवरी 2019 से अब तक सामग्री खरीद एवं आपूर्ति की गहनता से जांच की। विजिलेंस टीम द्वारा रॉ कोल सेक्शन के फोरमैन मोहम्मद जाहिद से विभिन्न विषयों के संबंध में पूछताछ की।
बताया जाता है कि टीम द्वारा वाशरी में उपयोग में आनेवाले विभिन्न पार्ट्स पुर्जो की खरीद एवं आपूर्ति सहित स्टॉक पोजीशन से संबंधित कागजात अपने साथ रांची ले गई। इस दौरान टीम के अधिकारी रॉ कोल सेक्शन का भी निरीक्षण किया।
हालांकि इस संबंध में टीम के अधिकारी ने बताया कि यह विभाग द्वारा महज रुटीन चेकअप था, जबकि उन्होंने अपना नाम तथा पद मीडिया कर्मियों के समक्ष सार्वजनिक नहीं किया।
जिससे कयास लगाया जा रहा है कि यहां कुछ ना कुछ झोल अवश्य ही था। वर्ना विजिलेंस टीम छह घंटा क्योंकर वाशरी के कागजातों की खाक छानती रही। टीम संध्या छह बजे के बाद कथारा वाशरी से रुखसत हुई।
एक एनी जानकारी के अनुसार सीसीएल मुख्यालय रांची के अधिकारी रवि गोयल ने 17 जनवरी को कथारा कोलियरी कोयला फेस एवं स्टॉक पोजीशन का निरीक्षण किया। उनके साथ मुख्य रूप से कथारा कोलियरी के प्रबंधक गोपाल सिंह मीणा, सर्वेयर कृष्णा प्रसाद, दिनेश कुमार आदि उपस्थित थे।
मुख्यालय अधिकारी ने इस अवसर पर कोलियरी के व्यू पॉइंट पहुंचकर कोलियरी की स्थिति तथा सीटीओ क्लीयरेंस में हो रही परेशानियों से अवगत हुए।
700 total views, 2 views today