एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल (CCL) कथारा कोलियरी के निवर्तमान परियोजना पदाधिकारी नवल किशोर दुबे ने 17 जनवरी को जारंगडीह परियोजना के पीओ का पदभार ग्रहण कर लिया। मौके पर परियोजना के प्रबंधक सहित (Including manager) अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार पदभार ग्रहण करने के साथ ही परियोजना पदाधिकारी एनके दुबे ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर परिचय प्राप्त किया तथा उत्पादन और उत्पादकता पर विशेष ध्यान देने की जरूरतों पर बल दिया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सीसीएल कर्मियों के साथ समरसता पूर्वक कार्य करने की आज आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अधिकारी कर्मचारी ड्यूटी के दौरान समय का अवश्य ध्यान रखें ताकि उनको सौपे गए कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जा सके। जिससे उत्पादन एवं उत्पादकता में उत्तरोत्तर बढ़ोतरी संभव हो सके।
इस मौके पर कार्यालय कर्मियों के साथ परिचय के बाद पीओ ने रेलवे साइडिंग, क्रशर, खुली खदान सहित अन्य विभागों का दौरा किया।
बैठक में मुख्य रूप से जारंगडीह के कोलियरी प्रबंधक दुर्गेश कुमार सिन्हा, वित्त प्रबंधक प्रवीण कुमार, कार्मिक प्रबंधक सुभाष चंद्र पासवान, डीपू अधिकारी नीरज कुमार, आदि।
साइडिंग प्रबंधक देवनंदन कुमार, खान सुरक्षा अधिकारी संतोष कुमार, परियोजना अभियंता अभिजीत दत्ता सहित बी के बसाक, अरुण कुमार सिंह एवं पीओ के वरीय निजी सहायक दिनेश कुमार पांडेय आदि उपस्थित थे।
296 total views, 2 views today