एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर 17 जनवरी को समस्तीपुर जिला (Samastipur district) मुख्यालय में नुक्कड़ सभा एवं आगामी 20 जनवरी को डीएम-डीआरएम के समक्ष आहुत पदयात्रा- प्रदर्शन को रेलवे विकास मंच ने स्थगित करने की घोषणा की है।
रेलवे विकास मंच के संयोजक शत्रुधन राय पंजी के हवाले से की गई घोषणा का प्रेस विज्ञप्ति जारी कर 16 जनवरी को भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि भोला टाकीज, मुक्तापुर एवं दलसिंहसराय रेल गुमटी पर ओभर ब्रीज निर्माण कार्य शुरू करने, आदि।
माधुरी चौक स्थित चिल्ड्रेन पार्क (Children park) का जीर्णोद्धार करने, कर्पूरी ग्राम- ताजपुर- महुआ- भगवानपुर नई रेल लाईन योजना शुरु करने, रेल कारखाना में पीओएच निर्माण कार्य शुरू करने समेत अन्य मांगों को लेकर 17 जनवरी को समस्तीपुर शहर में टेम्पू प्रचार एवं नुक्कड़ सभा की साथ ही आगामी 20 जनवरी को मुक्तापुर रेल गुमटी से पदयात्रा के बाद डीएम-डीआरएम के समक्ष प्रदर्शन किया जाना था।
जिसे बढ़ते कोरोना (Corona) महामारी को देखते हुए स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आन्दोलन को लेकर अगली तिथि की घोषणा जल्द जारी की जायेगी।
224 total views, 2 views today