समस्तीपुर में सड़क, सब्जीमंडी में मूलभूत सुविधा की मांग का किया आग्रह
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। भाकपा माले (Bhakpa Male) के ताजपुर प्रखंड सचिव (Bolck secretary) कॉमरेड सुरेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में अखिल भारतीय किसान महासभा का प्रतिनिधिमंडल 16 जनवरी को समस्तीपुर के विधायक अख्तरूल ईस्लाम शाहीन से उनके धरमपुर स्थित आवास पर भेंट की।
प्रतिनिधिमंडल ने विधायक (MLA) से मिलकर मोतीपुर वार्ड-10 समेत अन्य जर्जर सड़क मरम्मति, सरकार को प्रति वर्ष दसियों लाख का राजस्व देने वाली सुविधा विहीन मोतीपुर सब्जी मंडी में सड़क, बैंक, शेड, शौचालय, पेयजल, सुरक्षा गार्ड, बिजली आदि मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने की मांग को जिलाधिकारी से लेकर सभी उचित फोरम में उठाते हुए समाधान नहीं होने पर आगामी विधानसभा सत्र में उठाने की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल (Delegation) में बासुदेव राय, शंकर सिंह, रवींद्र प्रसाद सिंह, ललन दास, सुबोध शर्मा, दिनेश प्रसाद सिंह, रामबाबू सिंह, किसान महासभा के ताजपुर प्रखंड अध्यक्ष ब्रहमदेव प्रसाद सिंह आदि शामिल थे।
इस संबंध में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर माले नेता कॉ सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि विधायक ने घंटे भर से अधिक समय देकर सभी प्रश्नों पर किसानों को गंभीरतापूर्वक सुना और जिलाधिकारी समेत तमाम उचित फोरम समेत विधानसभा में उठाने का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया।
240 total views, 4 views today