सामयिक परिवेश अंतरराष्ट्रीय अध्याय द्वारा अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन

एस.पी.सक्सेना/पटना (बिहार)। साहित्यिक पत्रिका सामयिक परिवेश अंतरराष्ट्रीय अध्याय (International chapter) द्वारा जनकवि मो. सदीक भाटी की याद में 16 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विश्व के विभिन्न देशों से प्रमुख कवियों, शायरों, कवयित्रियों ने अपनी शानदार प्रस्तुति से उन्हें श्रद्धांजलि दी।

बताते चलें कि 16 जनवरी को सामयिक परिवेश पत्रिका बिहार, भारत की सीमा से बाहर निकलकर विश्व के अनेक देशों में सफलता का परचम लहरा रही है।

इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय कवि अशोक गोयल, राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता मेहरोत्रा, अंतरराष्ट्रीय सलाहकार सह संपादक श्याम कुंवर भारती, अंतरराष्ट्रीय सलाहकार ऋचा गौतम, डाक्टर अजीज सुलेमानी, आदि।

डाक्टर हनुमान सिंह, अजीत झा, अलीना जोया, अरवा बोहरा, आर्यन राठौड़, जे के मिश्रा, मंजू सिंह, मो. आमीन, नजमा भाटी, प्रियंका साव, सलीम भाटी, सात्विक गौतम, साहब मुनव्वर, याकूब भाटी, दीपांशु पांडेय, जैनूल बशर भुट्टो, जरीना भाटी, प्रतिभा जैन, निशा, घनश्याम चांदवाणी, डाक्टर मीना परिहार, रामनिवास मेहता, जिशान खान, प्रीतम कुमार झा आदि ने शानदार प्रस्तुति दी।

इस कार्यक्रम (This program) के मुख्य अतिथि पूर्णिमा वर्मन, सभाध्यक्ष डाक्टर नितिन उपाध्याय थे। कार्यक्रम का संचालन कौसर भुट्टो ने किया। बताया जाता है कि आनेवाले समय में इस अध्याय द्वारा अनेक सांस्कृतिक, सामाजिक व शैक्षिक कार्यक्रम प्रस्तावित हैं।

इस कार्यक्रम में भारत, दुबई, शारजाह, कनाडा इत्यादि देशों के अलावा अन्य देशों में रह रहे भारतीय मूल के कवियों, कवयित्रियों और शायरों ने भाग लिया।

 331 total views,  5 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *