विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomiyan block) के हद में चतरो चट्टी मुख्य बाजार में स्थित सड़क खास्ताहाल है। सड़क खराब होने से रहिवासियों में खासे रोष देखा जा रहा है। स्थानीय मुखिया ने विभागीय स्तर (The local head heald the department level) से सड़क मरम्मति का काम कराने की बात कही है।
जानकारी के अनुसार चतरो चट्टी मुख्य बाजार में पक्की सड़क की बात तो दूर यहां का कच्ची सड़क की खराब हालत में है। इस संबंध में रोष व्यक्त करते हुए स्थानीय रहिवासियों ने कहा कि हल्की सी बारिश में यह सड़क नाले में तब्दील हो जाती है।
ग्रामीण रहिवासियों के अनुसार यहां दूर दूर से लोग अपनी जरूरत का समान लेने आते हैं। हाट बाजार के दिन कई मोटरसाइकिल सवार अपनी सामान सहित मोटरसाइकिल से गिर जाते हैं और उन्हें गंभीर चोटें भी लगती है।
रहिवासियों ने कहा कई कि बार जनप्रतिनिधियों को खराब सड़क से अवगत कराया गया, किन्तु कहीं कोई फायदा नहीं मिला। यह सड़क आज भी जस की तस है। खराब सड़क पर चलने के लिए स्थानीय रहिवासी एवं राहगीर बेबस हैं।
इस संबंध में पंचायत के मुखिया कोलेश्वरी देवी ने कहा कि योजना बड़ी होने के कारण पंचायत स्तर से सड़क बनवाना संभव नहीं है। जिला उपायुक्त को सड़क की खास्ताहाल स्थिति को लेकर अवगत कराया गया है। वे विभागीय स्तर पर भी काम कराने के लिए प्रयासरत हैं।
238 total views, 2 views today