चुना भट्टी पुलिस की मौजूदगी में पिटे गए स्वयंसेवक
प्रहरी संवाददाता/मुंबई। चुनाभट्टी पुलिस स्टेशन (Chunabhatti Police Station) की हद में गौमांस की तस्करी करने वाले और ध्यान फाउंडेशन (Foundation) के स्वयंसेवकों में भीड़ंत हो गई। स्वयंसेवकों के अनुसार इसकी सूचना चुना भट्टी पुलिस को पहले ही दी गई थी।
सूचना के अनुसार पुलिस भी गौमांस से भरे वाहन का पिछा कर रही थी। ताकि उक्त वाहन को पकड़ कर कार्रवाई की जा सके। लेकिन गौमांस तस्करों ने पुलिस की गाड़ी को आगे ही नहीं जाने दिया। इतना ही नहीं पुलिस की गाड़ी को आगे बढ़ने से भी रोका, इस दौरान तस्करों ने स्वयंसेवकों पर हमला कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार गौमांस तस्करों को ऐसा लगा कि पुलिस उनका पिछा छोड़ने वाली नहीं है, तो उन लोगों ने कुर्ला पूर्व के कसाईवाड़ा में एक जगह रोड ब्लॉक कर दिया। ताकि पुलिस की गाड़ी को रोका जा सके।
इस बात का खुलासा सोशल मीडिया (Social media) पर वायरल विडीओ में सहज ही देखा जा सकता है की तस्कर कैसे पुलिस की गाड़ी को रोकने का प्रयास कर रहे हैं। बताया जाता है कि पुलिस की मौजूदगी में रोड ब्लॉक कर ध्यान फाउंडेशन के स्वयंसेवक आशीष बारीक पर एक दो नहीं बल्कि बड़ी संख्या में तस्करों ने रॉड और डंडे से हमला कर दिया।
स्वयंसेवक आशीष बारीक के अनुसार उन्होंने पहले ही पुलिस वालों को बताया था कि और पुलिस फोर्स (Police Force) बुलाना होगा। लेकिन सही समय पर पुलिस ने फैसला नहीं लिया जिसके कारण गौमांस तस्करों की इतनी हिम्मत हुई की उन्हें पुलिस की मौजूदगी में ही हमला कर दिया।
बताया जाता है कि आशीष बारीक के साथ एक और स्वयंसेवक को भी चोट आई हैं। चुना भट्टी पुलिस ने गौमांस मामले में कुल 7 लोगों को हिरासत में लिया है। इस मामले में एफआईआर दर्ज हो चुका है।
642 total views, 1 views today