ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। एआईजी जेल (AIEG Jail) तुषार रंजन गुप्ता ने 15 जनवरी को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में तेनुघाट उपकारा का औचक निरीक्षण किया। यहां उन्होंने कैदियों के स्वास्थ्य एवं जेल प्रशासन द्वारा किये जा रहे उपायों का जायजा लिया।
इस अवसर पर एआईजी ने बताया कि तेनुघाट उपकारा के अंदर सभी वार्डों में घूम-घूम कर जेल में बंद बंदियों से मिले और जेल में साफ-सफाई , रख रखाव सहित किचन में बन रहे भोजन एवं अन्य जगह का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि जेल के अंदर बहुत सी चीजों के मरम्मत की आवश्यकता है।
जेल के अंदर दूसरे जिले के बंद बंदियों ने एआईजी से अपने गृह जिले में स्थानांतरण करने का आग्रह किया तथा किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होने की बात कही।
निरीक्षण के दौरान तेनुघाट अधिवक्ता संघ भवन (Advocates Association Bhawan) में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, सचिव वकील प्रसाद महतो, महादेव राम, अशोक पाठक, सुभाष कटरियार, महादेव महतो सहित अन्य अधिवक्ताओं से मिले। अधिवक्ताओं ने शिकायत की कि जेल में बंदी के साथ सही बर्ताव नहीं किया जाता है।
इस बारे में जानकारी ली और अन्य कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया। इस मौके पर जेल अधीक्षक अनिमेष चौधरी, प्रभारी जेलर नीरज कुमार, तेनुघाट ओपी प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह आदि मौजूद थे।
625 total views, 2 views today