मुंबई। रेलवे मुंबई के लोकल यात्रियों की सेवा में दिसंबर 2019 तक 500 एसी सेवाएं शामिल करने की योजना बना रहा है। जानकारी के मुताबिक नए साल के पहले दिन पहली एसी ट्रेन के शुभारंभ के बाद लगभग 40 वातानुकूलित ट्रेन का आर्डर दिया जाना है। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक प्रत्येक रेक की कीमत 80 करोड़ रुपए आंकी गई है।
40 एसी ट्रेन में से पहले चरण में करीब 10 रेक 2018 के अंत तक मुंबई पहुंच जाएंगे जबकि बचे हुए रेक दिसंबर 2019 तक आने की संभावना है। वर्तमान में पश्चिम रेलवे पर 12 कोच का एक एसी रेक है, जिसे एक जनवरी 2018 को नए साल के अवसर पर चलाया जाएगा। इसका निर्माण इंटीग्रल कोच फैक्टरी (आईसीएफ) चेन्नई में किया गया है।
पश्चिम रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि रेलवे बोर्ड, परे और आईसीएफ के अधिकारी आपस में बैठ कर निर्णय लेगें कि सभी रेक को सेवा में कैसे शामिल किया जाएगा, लेकिन सूत्रों का कहना है कि वर्तमान एसी ट्रेन का प्रदर्शन 40 नए एसी रेक के खरीददारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। एक अन्य अधिकारी के अनुसार पहली एसी ट्रेन की शुरूआत होने बाद हम एक बड़े बाधा को पार कर जाएंगे। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक जनवरी से इसे चलाने की घोषणा की है। एक एसी (12-कोच) रेक से दिन में 11 से 12 सेवाएं चलाई जाएंगी, वहीं 40 रेक से 450 से 500 के बीच सेवाएं चलाने की उम्मीद है।
377 total views, 2 views today