पटना। पटना और वैशाली जिले के बीच से गुजर रही गंगा नदी में नहाते समय नौ लोगों की डूबने से मौत हो गयी जबकि 23 अन्य अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। फतुहा थाना प्रभारी नसीम अहमद ने बताया कि इस हादसे में मरने वाले नौ लोगों में चार पुरुष और पांच महिलाएं शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि सभी मृतक फतुहा के दरियापुर इलाके के निवासी थे और यह हादसा पडोसी वैशाली जिला के रौशनपुर पुलिस चौकी इलाके में हुआ। अहमद ने बताया कि गंगा नदी में जमें गाद से बने एक टीले के समीप पिकनिक मनाने ये लोग नहाने के लिए नदी में उतरे। इनमें से किसी एक के डूबने पर उन्हें बचाने के गए बाकी अन्य भी डूब गए। उन्होंने बताया कि सभी नौ शव बरामद कर लिए गए हैं और अन्य लापता लोगों की तलाश जारी है।
390 total views, 1 views today