अवैध रूप से आवास का ताला तोड़कर घुसा सरकारी शिक्षक

भामसं नेताओं ने जताई आपत्ति

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल (CCL) कथारा क्षेत्र के असनापानी स्थित सीएंडडी कॉलोनी के एक कंपनी आवास में सरकारी शिक्षक (Government teacher) ने ताला तोड़कर जबरदस्ती घुस गया।

इसे लेकर भारतीय मजदूर संघ नेताओं ने आपत्ति जताते हुए मामले की सूचना क्षेत्रीय प्रबंधन को दी। प्रबंधन ने मामले को गंभीरता से लेकर जांच एवं कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

जानकारी के अनुसार असनापानी स्थित सीएंडडी डबल स्टोरी आवास क्रमांक B-1 में झिड़की स्थित एक सरकारी विद्यालय के शिक्षक मोहम्मद रिजवान द्वारा ताला तोड़कर जबरदस्ती घुस गया।

जिसकी सूचना पाकर भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के कथारा क्षेत्रीय सचिव राज कुमार मंडल, राजीव कुमार पांडेय, यदु गोप, राजू स्वामी, अजीत एक्का आदि ने 13 जनवरी को उक्त कॉलोनी का दौरा किया।

इस संबंध में भामसं नेता मंडल ने बताया कि दौरे के क्रम में पूछताछ करने पर कथारा वाशरी के एक कामगार मिन्हाजुल द्वारा उक्त शिक्षक के पक्ष में सामने आया। इसके बाद भामसं प्रतिनिधिमंडल कथारा के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार (Administration Jayant Kumar) से भेंट कर मामले की सूचना दी।

क्षेत्रीय सचिव मंडल ने बताया कि बीते 15 सितंबर 2021 को महाप्रबंधक कार्यालय के एसओ (पीएंडए) द्वारा उक्त आवास कथारा कोलियरी के ग्रेडर ऑपरेटर (ट्रेनि.) कटेगरी एक जग जीवन राम को आवंटित किया जा चुका है।

बावजूद इसके अवैध रूप से एक सरकारी शिक्षक द्वारा उक्त आवास पर कब्जा किया गया। उन्होंने बताया कि इसे लेकर उन्होंने एसओपी से भेंट कर मामले की जानकारी दी। एसओपी द्वारा उप प्रबंधक कार्मिक से जांच कर कार्रवाई करने की बात कही गयी।

एक अन्य जानकारी के अनुसार भामसं प्रतिनिधिमंडल ने 13 जनवरी को असनापानी स्थित माइंस रेस्क्यू स्टेशन का दौरा किया तथा वहां सामग्रियों की रख-रखाव आदि का अवलोकन किया।

इस अवसर पर एमआरएस के उपाधीक्षक अमरेश प्रसाद द्वारा वहां स्थित वाहनों एवं संसाधनों की कमी की बात कही गई। मौके पर माइंस रेस्क्यू कर्मी महेश कुमार, संजय कुमार, अरविंद कुमार सिंह, सुदर्शन सिंह, विकास मींज, विशेश्वर, चंदन कुमार, सुखराम आदि उपस्थित थे।

 401 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *