एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कथारा स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल (DAV Public School) परिसर में 13 जनवरी को बोड़िया दक्षिणी पंचायत के मुखिया घनश्याम प्रसाद के निर्देश पर 15 से 18 वर्ष के सौ छात्र-छात्राओं को कोविड का टीका लगाया गया।
कोरोना व् ओमिक्रोन के तीव्र गति से बढ़ रहे प्रभावों को देखते हुए डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा में कोविड सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया।
जिसके अंतर्गत उक्त विद्यालय में आयोजित टीकाकरण शिविर में सौ छात्र-छात्राओं को कोविड-19 से बचाव हेतू कोवैक्सीन के पहला डोज का टीका लगाया गया। इससे पूर्व बीते 10 जनवरी को यहां आयोजित शिविर में कुल 180 छात्रों का टिकाकरण किया गया था।
विदित हो कि झारखंड सरकार (Jharkhand Government) द्वारा जारी विज्ञप्ति को ध्यान में रखते हुए 15 जनवरी तक विद्यार्थियों के लिए छुट्टी की गयी है। फिर भी टिकाकरण हेतू विशेष कैंप आयोजित कर छात्रों को विद्यालय की ओर से टीकाकरण के लिए सूचित किया गया, जिसके तहत 15 से 18 वर्ष के बीच के बच्चों को टीका लगाया जा रहा है।
यहाँ टिकाकरण शिविर में वैक्सीनेटर (सीएचओ) प्रमिना डांग, डाटा इंट्री ऑपरेटर विक्की कुमार, एवीडी अनिल मिश्रा एवं विद्यालय के शिक्षक रंजीत सिंह का अहम योगदान रहा।
249 total views, 1 views today