विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गोमियां प्रखंड कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम माकपा ने 13 सूत्री मांगो से संबंधित ज्ञापन सौंपा। नेतृत्व माकपा राज्य सचिव मंडल सदस्य कॉ रामचन्द्र ठाकुर कर रहे थे।
माकपा के राज्य सचिव मंडल सदस्य रामचंद्र ठाकुर के नेतृत्व में 11 जनवरी को पार्टी की झारखंड राज्य कमेटी के आह्वान पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम “जनता आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत राज्य व गोमियां की जनता से जुड़ी ज्वलंत मुद्दो को लेकर 13 सूत्री मांग पत्र गोमियां प्रखंड कार्यालय में जाकर सौंपा गया।
मांग पत्र सौपते वक्त पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य ठाकुर ने कहा कि झारखंड (Jharkhand) में पंचायत चुनाव राज्य की जनता की एक ज्वलंत मांग है। पंचायत चुनाव नहीं होने की वजह से राज्य में विकास के कार्य को गति नहीं मिल रही है।
इसलिए हमारी पार्टी हेमंत सरकार (Hemant Government) से मांग करती है कि झारखंड में पंचायत चुनाव अविलंब हो एवं दलीय आधार पर पंचायत का चुनाव कराया जाए।
साथ ही कहा कि इसके अलावा स्थानीय स्तर पर बहुत सी समस्याएं व्याप्त है, जिसे लेकर हमारी पार्टी ना केवल गोमियां प्रखंड कार्यालय में बल्कि राज्य के सभी प्रखंड व जिला मुख्यालयों में अपने-अपने स्तर पर पंचायत चुनाव की मांग को लेकर एवं वहां की स्थानीय मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।
गोमियां प्रखंड सचिव राकेश कुमार (Gomiyan block secretary Rajesh Kumar) ने कहा कि अभी हाल के दिनों में पूरे गोमियां अंचल के अंदर हाथियों का उत्पात काफी बढ़ गया है। हाथियों के हमलों से लोगों की जान जा रही है, लेकिन लोगों की जान बचाने के लिए वन विभाग की ओर से कोई सकारात्मक पहल नहीं दिखाई पड़ रही है।
साथ ही कहा कि इस कोरोना काल में कई महीनों से सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं विधवा पेंशन का भुगतान न होना दुर्भाग्यपूर्ण है। गैरमजरूआ जमीन की रसीद काटने के लिए पिछले दिनों अंचलाधिकारी के साथ सहमति बनी थी, बावजूद इसके अभी तक इसकी शुरुआत नहीं हुई है।
मौके पर माकपा नेता विनय महतो, लखन महतो, घनश्याम महतो, विनय स्वर्णकार, भोला स्वर्णकार, योगेंद्र प्रजापति, अजय कुमार, भुनेश्वर महतो, पूरन मांझी, केसु कमार, विश्वचंद्र रिकी, मनोज महतो आदि शामिल थे।
289 total views, 2 views today