गोमियां पुलिस ने किया एक हजार साठ बोतल अवैध शराब बरामद

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां पुलिस (Gomiyan police) ने थाना के हद में स्वांग न्यू माइनस से एक वाहन में अवैद्ध रूप से रखे एक हजार साठ बोतल शराब बरामद करने में सफलता पायी है। मौके से वाहन मालिक फरार होने में सफल रहा।

जानकारी के अनुसार बीते 10 जनवरी की रात्रि गोमियां पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के स्वांग न्यू माइनस (The new minus of the police station area) पानी टंकी के समीप सफेद रंग की चार पहिया वाहन बिना नंबर प्लेट के खड़ी है।

सूचना मिलते ही गश्ती दल में मौजूद सहायक अवर निरीक्षक मनोज यादव दलबल के साथ पहुंचे और उक्त वाहन को अपने कब्जे में लेकर छानबीन की तो बड़ी मात्रा में शराब की खेप बरामद की गयी। बताया जाता है कि पुलिस को चकमा देने के लिए ऊपर से तीस बोरी धान एवं पांच बोरी पुआल लदी हुई थी।

पुलिस के अनुसार आसपास के मौजूद रहिवासियों से पूछने पर पता चला कि गाड़ी में रखी अवैध शराब न्यू माइनस रहिवासी पिंटू शर्मा की है, जो शराब को बिहार में खपाने की फिराक मे था। जब उसके घर में पुलिस गई तो वह अपने घर से फरार हो गया।

इस संबंध मे गोमियां के थाना प्रभारी आशीष खाखा ने 11 जनवरी को पत्रकारों से एक अनौपचारिक वार्ता में कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और चार पहिया सफेद रंग की पिकअप गाड़ी जिसमें 330 पीस मेकड्वल, 400 पीस रायल स्टेग,330 पीस रायल चैलैज अंग्रेजी शराब की बोतल जब्त कर अपने साथ थाने ले आयी। उन्होंने जांच कर अग्रिम कार्रवाई करने की बात कही।

 259 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *