एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल (CCL) कथारा कोलियरी में अवैध सुरंग बनाकर कोयला तस्करों द्वारा बड़े पैमाने पर कोयले की अवैध निकासी को प्रबंधन ने गंभीरता से लिया है।
इसे लेकर 11 जनवरी की सुबह कथारा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी की देखरेख में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती के बाद लगभग दो दर्जन अवैध सुरंगों को डोजरिंग कर बंद किया गया।
खास बात यह कि इसकी तैयारी को लेकर पूर्व में ही प्रबंधन द्वारा अनुमंडल तथा गोमियां प्रखंड के प्रशासनिक अधिकारियों को (Administrative Officers) सूचना दे दी गई थी, ताकि किसी प्रकार का विवाद की स्थिति से सख्ती से निपटा जा सके। बावजूद इसके ना तो प्रखंड कार्यालय, ना हीं अंचल कार्यालय से कोई पदाधिकारी सुरंग भराई के दौरान देखे गए।
जिसके कारण भराई कार्य में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों में संशय व्याप्त था। इसके बावजूद भी परियोजना पदाधिकारी ने सूझबूझ का परिचय देते हुए आसपास के लोगों की हल्के विरोध को दरकिनार करते हुए सुरंग भराई को जारी रखा।
इस संबंध में स्थानीय पीओ नवल किशोर दुबे ने बताया कि अवैद्ध कोयला चोरो द्वारा बड़े पैमाने पर खदान क्षेत्र के समीप झिड़की यादव टोला से सटे सुरंग बनाकर अवैद्ध रुप से कोयले की निकासी किया जा रहा था। इसकी लिखित सूचना उन्होंने पूर्व में हीं गोमियां के अंचलाधिकारी को दे दी थी।
उन्होंने बताया कि प्रशासनिक सहयोग से दर्जनो सुरंगो को सफलतापूर्वक भराई करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि सुरंग भराई के दौरान टीम को देखते ही कोयला तस्कर भाग खड़े हुये।
सुरंग भराई के अवसर पर परियोजना पदाधिकारी नवल किशोर दुबे के अलावा कोलियरी प्रबंधक गोपाल सिंह मीणा, उप प्रबंधक आरके सिंह, सहायक प्रबंधक अनीश कुमार, ऋषभ अमन, उषा साकेत, अजीत कुमार सिंह, राजेंद्र राम, कथारा ओपी के सहायक अवर निरीक्षक एस एन पंडित, आरक्षी संजय सिंह, संजय कुमार,आदि।
क्षेत्रीय कार्यालय के सुरक्षा कर्मी जीपी नायक, महामाया पासवान, संजय कुमार दास, कथारा कोलियरी के सुरक्षा प्रभारी रामनाथ राय, पप्पू कुमार, राजू कुमार, श्रवण कुमार, मुकेश सिंह, महिला गृह रक्षक सुनीता कुमारी, पिंकी कुमारी आदि तैनात थे।
556 total views, 2 views today