बेरमो विधायक ने कोनार परियोजना साइडिंग कार्य को कराया बंद
विस्थापन समस्या को लेकर त्रिपक्षीय बैठक का आयोजन
एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल बीएंडके क्षेत्र (CCL B&K Area) के कोनार परियोजना के बरवाबेड़ा के विस्थापितों की समस्या को लेकर 10 जनवरी को बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह (Bermo MLA Kumar Jai mangal Singh) ने कोनार परियोजना साइडिंग कार्य को ढप करा दिया।
करगली रेस्ट हाउस में सीसीएल प्रबंधन के साथ विधायक (MLA) व् ग्रामीणों ने बैठक किया। यहां बेरमो एसडीओ अनंत कुमार और एसडीपीओ सतीश चंद्र झा और बीएंडके जीएम एमके राव के अलावा रेभेन्यू ऑफिसर बी.के ठाकुर, पीओ दिनेश गुप्ता, एसओसी आरके प्रधान व् अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।
विधायक ने एसडीओ को सीसीएल प्रबंधन द्वारा रैयतों के साथ किए जा रहे नाइंसाफ़ी से अवगत कराया। साथ हीं कहा कि प्रशासन अपने स्तर से सीसीएल प्रबंधन को निर्देश दें कि बरवाबेड़ा के रैयतों की जमीन के बदले नौकरी, पुनर्वास, मुआवजा और पीने के पानी सहित मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराएं।
यदि किसी रैयत की जमीन का सत्यापन नहीं हो पाया है, तो ऐसे रैयतों की जमीन का सत्यापन त्वरित गति से किया जाय। कहा कि विस्थापितों के साथ नाइंसाफी नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बरवाबेडा की उत्पन्न समस्याओं को त्वरित गति से सुलझाएं, क्योंकि विस्थापितों ने अपने पुरखों की जमीन देकर कोलियरियों को खड़ा किया है।
विस्थापितो के साथ अन्याय उनके लिए असहनीय है।
उन्होंने कहा कि सीसीएल प्रबंधन तबतक कोनार परियोजना साइडिंग मे कार्य ना करें, जबतक कि बरवाबेडा के विस्थापितो का हक बहाल नहीं हो जाते। विधायक ने कहा कि प्रबंधन को विस्थापितों को बरवाबेड़ा और कारो बस्ती के रैयतों की सहमति से बेहतर जगह पर पुनर्वासित करना होगा।
साथ ही प्रभावित लोगों के लिए वैकल्पिक रोजगार की व्यवस्था करनी होगी। कहा कि आगामी 16 जनवरी को कारो परियोजना का दौरा कर उससे प्रभावित कारो और पुरनाटांड बस्ती के ग्रामीणों की समस्या की वे जानकारी लेंगे। मौके पर प्रमोद सिंह, संतन सिंह, अरुण सिंह, अशोक कुमार अग्रवाल, मिथिलेश तिवारी, रिंकू निषाद आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
192 total views, 2 views today