एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के बेरमो, नावाडीह, गोमियां, कसमार तथा पेटरवार (Petarwar में इन दिनों जंगली हाथियों के धमक से रहिवासी भयग्रस्त है। संपर्क करने हेतू वन विभाग (Forest department) से प्रयास भी विफल हो रहा है। ऐसे में रहिवासी सकते में हैं।
जानकारी के अनुसार 10 जनवरी की रात्रि अचानक लगभग 6 जंगली हाथियों का झुंड बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह स्थित 16 नंबर ग्राउंड (Ground) के समीप देखा गया। जिससे रहिवासियों में दहशत व्याप्त हो गया।
किसी प्रकार रहिवासियों ने पटाखे फोड़ना शूरू कर दिया तथा आग का गोला जलाने लगे। इसके बाद रात्रि लगभग ग्यारह बजे हाथियों का झुंड कॉलोनी के बगल से होते मनसानगर, अपर बंग्ला के रास्ते असनापानी तक देखा गया।
इससे पूर्व जंगली हाथियों के झुंड द्वारा लगातार पिछ्ले एक सप्ताह से गोमियां तथा नावाडीह के ग्रामीण हलकों में कहर बरपाते हुए लगभग आधा दर्जन ग्रामीणों को अपना शिकार बनाया है। साथ हीं लाखो की फसल व् संपत्ति को नुकसान पहुंचा चुका है। बावजूद इसके वन विभाग कुंभकर्णी निद्रा में सोई है।
248 total views, 2 views today