दिल्ली के आईएचसी में मिले प्रतिष्ठित सम्मा
संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। मानवीय भावनाओं की उच्चतम शर्तों के मानकों को ध्यान में रखते हुए अगर एक शिक्षा प्रेमी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करे, निश्चित ही समाज ऐसे लोगों को प्रतिष्ठा से नवाजता है। हालांकि सम्बन्धित सकारात्मक घटना का सम्बन्ध यहां समाज से सीधे तौर पर न होकर एक यूनिवर्सिटी से है।
हैती यूनिवर्सिटी ने वैशाली जिला (Vaishali district) के हद में सराय स्थित डीपीएस (DPS) के निदेशक राजू खान को उनके उल्लेखनीय समाजिक शैक्षिक योगदानों के लिए सम्मानित किया गया है। उन्हें दिल्ली के आइएचसी में उक्त सम्मान से नवाजा गया है। सम्मान की चर्चा करते चलें कि उन्हें गोल्ड मेडल और डॉक्टरेट दोनों की उपाधियां प्रदान की गई है।
हर्षित निदेशक ने वैशाली वासियों के साथ साथ पूरे देश का जताया आभार
डॉक्टरेट और स्वर्ण पदक का सम्मान मिलते ही उसकी जानकारी डिजिटल माध्यमों से निदेशक खान ने वैशाली समेत अन्य जगहों के मीडिया कर्मियों से साझा किया।
उन्होंने हर्ष जताते हुए कहा कि यह डीपीएस सराय वैशाली परिवार के सभी सदस्यों के स्नेह की ही देन है। उन्होंने उस संदर्भ में एक औपचारिक भेंट में कहा कि यह दोनों सम्मान इन्हीं लोगों के स्नेह और निष्ठा का परिणाम बनकर मुझे हर्षित कर रहा है।
उन्होंने वैशाली, झारखंड (Jharkhand) और देश वासियों को एक गर्व भरा संदेश भी भेजा और मानवता की दिशा में किए गए प्रयासों को इसका आधार बताया। मालूम हो कि 52 लोगों को वहां आईएचसी में यह सम्मान मिला है। जिसका जिक्र उन्होंने किया है।
विदित हो कि खान प्रत्येक साल तीन अनाथ बेसहारा बच्चों को गोद भी लेते रहे हैं और उनकी दैहिक और शैक्षिक जिम्मेदारियों के निर्वहन का बीड़ा भी उठाते रहे हैं।
जिले के एक शिक्षाविद को यह प्रतिष्ठित सम्मान दिल्ली में मिलने के बाद यहां उसकी चर्चा भी तेज है। उन्हें करीबियों ने शुभकामना देना भी आरम्भ कर दिया है।
543 total views, 1 views today