प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। बगोदर थाना (Bagodar Police Station) के हद में जीटी रोड (GT Road) तिरला मोड़ के पास 10 जनवरी को दो बाइक की टक्कर में एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
जिसमे एक घायल का नाम टिको दास जो बिष्णुगढ थाना क्षेत्र के सिरय का रहने वाला है। जबकी दुसरा घायल व्यक्ति कुसमरजा निवासी यासिन अंसारी के रूप में हुई है। साथ ही उनकी पत्नि अजीनन खातुन भी मामुली रुप से घायल हो गई।
स्थानीय रहिवासियों के सहयोग से तथा बगोदर पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी के मदद से कुसमरजा निवासी गंभीर रूप से (पैर में चोट) घायल को मीना जेनरल अस्पताल (Meena General Hospital) ले जाया गया।
जबकि सिरंय निवासी टिको दास को ईलाज के लिए बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्रथामिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक बाइक औंरा की ओर से बगोदर की ओर आ रहा था। इसी दौरान दुसरे बाइक सवार रोड पार करने के दौरान दोनों बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। इससे दोनों बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
589 total views, 1 views today