प्रहरी संवाददाता/समस्तीपुर (बिहार)। महिला शिक्षा के क्रांतिदूत प्रथम शिक्षिका फातिमा एवं सावित्री बाई फुले (Savitribai phule) की तस्वीर पर माल्यार्पण के बाद मुंशीलाल राय द्वारा झंडोत्तोलन कर शहीदवेदी पर पुष्पांजलि के साथ ही भाकपा माले का समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर प्रखंड के रहिमाबाद लोकल सम्मेलन का शुरूआत किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता मुंशीलाल राय, नीलम देवी, धर्मेंद्र पासवान की तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडली ने की।
बतौर पर्यवेक्षक भाकपा माले (Bhakpa male) ताजपुर प्रखंड कमिटी सदस्य प्रभात रंजन गुप्ता मौजूद थे। बतौर अतिथि सम्मेलन का उद्धाटन करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि दलित- गरीबों के मान- सम्मान, हक- हकूक, विकास के लिए भाकपा माले कटिबद्ध है।
जमिंदारी प्रथा एवं सामंती उत्पीड़न समेत पुलिस जुल्म के खिलाफ अपने जन्मकाल से ही माले संघर्षशील है। उन्होंने कहा कि अफसरशाही, माफिया, दबंगों द्वारा गरीबों की हकमारी के खिलाफ माले मजबूती से सड़क पर लड़ती रही है। उन्होंने कहा कि आज विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं में लूट मची है।
कार्रवाई के बजाये जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी वसूली करने में मसगुल दिखते हैं। किसानों को खाद का किल्लत है। मनरेगा को लूटा जा रहा है। ऐसे में माले को मजबूत कर आंदोलन तेज करना वक्त की मांग है। उन्होंने आगामी 20 जनवरी को मनरेगा कार्यालय ताजपुर का घेराव करने की घोषणा की।
इस अवसर पर सात सदस्यीय रहिमाबाद लोकल कमिटी का चुनाव किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से नीलम देवी को सचिव चुना गया। इसके अलावा मुंशीलाल राय, धर्मेंद्र पासवान, सुशील पासवान, दिया देवी, रजनी देवी, सुनीता देवी लोकल कमिटी के सदस्य चुने गये। जोरदार नारेबाजी के बीच सम्मेलन समाप्ति की घोषणा नवनिर्वाचित सचिव नीलम देवी ने किया।
449 total views, 3 views today