प्रहरी संवाददाता/वैशाली (बिहार)। बिहार के विभिन्न जिलों (Different district) में कमजोर आर्थिक स्थिति वाले लोगों के समक्ष तब एक संकट उत्पन्न हो जाता है। जब मौसमी कहर उन पर टूट पड़ता है।
बिहार में इन दिनों शीतलहर का प्रकोप जारी है। तापमान में गिरावट लगातार महसूस किया जा रहा है। सरकार (Government) भी इन मौसमी कहरों पर जनहित में सचेष्ट है।
हालांकि फिर भी कहीं कहीं जरूरतमंदों को ठिठुरन भरे ठंड में काफी मुश्किलों का सामना करते देखा जा रहा है। इसी बीच युवा जदयू के पूर्व महासचिव आलोक रंजन ने सौ जरूरतमंदों के बीच बीते 7 जनवरी की शाम कंबलों का वितरण किया।
उनके समर्थक संतोष, अविनाश, प्रत्युष और सुधांशु ने बताया कि वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर स्टेशन परिसर के समीप वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें उन लोगों ने भी काफी सक्रिय होकर सहयोग दिया।
इस दौरान अक्षम बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के बीच कंबलों का वितरण किया गया। पूर्व महासचिव युवा जदयू रंजन ने इस अवसर को एक सौभाग्य बताया। साथ ही यह भी कहा कि ऐसे मौसमी हमलों से गरीब और जरूरतमंद लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
यह भी एक राष्ट्रीय (National) सेवा ही कही जाए। खास बात यह कि यह सेवा भाव उनकी माता सह जदयू की चर्चित महिला पदाधिकारी किरण रंजन के दिए संस्कारों से उपजा है। आगे भी वे ऐसे सामाजिक सुरक्षा अभियानों का संचालन निष्ठा से करते रहेंगे।
216 total views, 1 views today