एस.पी.सक्सेना/रांची (झारखंड)। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री (Health minister) बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इस बात की जानकारी मंत्री ने स्वयं ट्वीट कर दी है। उन्होंने अपने संपर्क में आए सभी लोगों को कोरोना जांच कराने की सलाह दी है।
झारखंड में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ रही है और अब स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी इसकी चपेट में आ गए है। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर अपने कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) होने की दी है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लोगों से अपील की है कि जो भी उनके संपर्क में आए हैं, वे अपना कोरोना जांच जरूर करवाएं।
स्वास्थ्य मंत्री गुप्ता ने लिखा है कि पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। जिसके बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया। जिसमें संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा है कि जिम्मेदारी का निर्वाहन करते हुए एक बार फिर मैं कोरोना पॉजिटिव हो गया हूँ।
कुछ दिनों से तबीयत ठीक नहीं थी। टेस्ट कराया, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जो लोग भी पिछले दिनों मेरे संपर्क में आये हैं वे कोरोना जांच जरूर करवा लें। मैंने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है।
234 total views, 2 views today