सिंह गर्जना रैली में अधिक से अधिक संख्या में लोग शामिल हो-विधायक
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बिहार के शिवहर से विधायक चेतन आनंद का 7 जनवरी को फुसरो में जोरदार स्वागत बुके देकर किया गया।
यहाँ राजद विधायक चेतन आनंद (MlA Chetan Anand)ने कहा कि बिहार सरकार उनके पिता आनंद मोहन की लोकप्रियता से घबराकर बेल नहीं होने देना चाहती है।
उन्होंने कहा कि पिछले 14 वर्ष से आनंद मोहन जेल में बंद है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Cheif minister Nitish Kumar) आनंद मोहन की लोकप्रियता से घबराए हुए हैं। पूरे भारत में हम घूम रहे हैं उसी कड़ी में आज बेरमो पहुंचे।
विधायक ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर्सनल दुश्मनी हम लोग के साथ निकाल रहे हैं। नीतीश कुमार वादा खिलाफी का काम कर रहे हैं।
ऐसा कोई सगा नहीं जिसे नीतीश कुमार ठगा नहीं है। मौके पर ओम शंकर सिंह, गुड्डू शर्मा, धनंजय रवानी, अभय कुमार सिंह, संजीत सिंह, सुरेश सिंह, धनंजय सिंह, अजय सिंह, शशी सिंह, अभय कुमार सिंह, विमलेश सिंह, राकेश सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
240 total views, 2 views today